यूपी में सात विधानसभा सीटें हो गईं रिक्त, 5 पर बीजेपी और 2 पर थी सपा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 August, 2020 21:33
- 2138

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
यूपी में सात विधानसभा सीटें हो गईं रिक्त, 5 पर बीजेपी और 2 पर थी सपा
उत्तर प्रदेश विधानसभा में रिक्त हुई सात विधानसभा सीटों में
फिरोजाबाद जिले की टुण्डला
उन्नाव में बांगरमऊ
रामपुर में स्वार
बुलंदशहर जिले में बुलंदशहर सदर
जौनपुर में मल्हनी
कानपुर नगर में घाटमपुर
अमरोहा में नौगावां सादात सीट शामिल हैं
इनमें टूंडला बीजेपी के एसपी बघेल द्वारा त्यागपत्र देने से, जबकि बांगरमऊ व स्वार सीटें कोर्ट के हस्तक्षेप से रिक्त हुईं. इनके अलावा मल्हनी, बुलंदशहर, घाटमपुर व नौगावां सादात निर्वाचित विधायकों के निधन से रिक्त हुई हैं।
Comments