विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे प्रदेश के राज्यमंत्री
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 February, 2023 19:47
- 585

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे प्रदेश के राज्यमंत्री
कौशाम्बी। प्रदेश के राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही दिनॉक 08 फरवरी 2023 को रात्रि 10ः30 बजे कॉशीराम गेस्ट हाउस ओसा पहुॅचेंगे। राज्यमंत्री दिनांक 09 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 9ः30 बजे केन्द्र एवं राज्य सरकार से स्वीकृत परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात पूर्वान्ह 10 बजे मलिन बस्ती का भ्रमण करेंगे तथा 10ः30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना सामुदायिक शौचालय/प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।
राज्यमंत्री मध्यान्ह 12 बजे कार्यालय भारतीय जनता पार्टी पर बजट सत्र 2023-24 की चर्चा के लिए अमृत काल बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात अपरान्ह 01 बजे ग्राम पंचायत टेंगाई में चौपाल एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से वार्ता करेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 03 बजे उदयन सभागार में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तथा सायं 5ः20 बजे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बाहुल्य बस्ती में अल्पाहार करने के पश्चात सायं 06 बजे जनपद में किसी भी स्थल का औचक निरीक्षण करेंगे तथा सायं 07 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Comments