पंचायत सचिव की मनमानी उजागर, अधिकारियों ने दिये जांच के आदेश

प्रतापगढ
15.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पंचायत सचिव की मनमानी उजागर,अधिकारियों ने दिये जांच के आदेश
प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज ब्लाक में चल रही है प्रधानों और पंचायत सचिवों की जमकर मनमानी, नियमों को धता बताकर बिना खुली बैठक कराए ही हो रहें हैं ग्राम सभाओं में कार्य। शिकायत के बाद खुली पोल।भैसाना ग्राम सभा में बिना खुली बैठक कराए ही प्रधान और पंचायत सचिव काशीनाथ वर्मा बनवा रहें हैं सार्वजनिक शौचालय। प्रधान प्रतिनिधि ने बिना खुली बैठक कराए ही निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के घर-घर जाकर करवाया उनका हस्ताक्षर। सदस्यों ने शपथपूर्वक की अधिकारियों से शिकायत।ग्राम पंचायत सदस्यों का आरोप, आज तक ग्राम सभा में नही हुई कोई भी खुली बैठक। पंचायत सचिव काशीनाथ वर्मा की कारस्तानी के कारण अस्तित्व विहीन हुए भैसाना के ग्राम पंचायत सदस्य।पंचायत सचिव काशीनाथ वर्मा की कारस्तानी के कारण उनके खिलाफ कई ग्राम सभाओं में हैं कई सारी गंभीर धाराओं में कई सारे मुकदमें दर्ज।अनियमितता और हेर-फेर करने के हैं मुकदमें दर्ज।बाबागंज ब्लाक में पंचायत सचिवों की चल रही है जमकर मनमानी। सचिवों की मनमानी के आगे बेबस हुए अधिकारी।सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में पंचायत सचिव काशीनाथ वर्मा की मनमानी और कारस्तानी की सीडीओ, डीपीआरओ और बीडीओ से हुई शिकायत। शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश। बीडीओ ने एडीओ पंचायत को दिए तत्काल जांचकर कार्यवाही करने का आदेश।
Comments