26 नवम्बर को देशव्यापी आम हड़ताल में शामिल होंगे कर्मचारी संगठन

प्रतापगढ़
25. 11. 2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
26 नवम्बर को देशव्यापी आम हड़ताल में शामिल होंगे कर्मचारी संगठन
केंद्रीय श्रम संगठनो एवं कर्मचारी संगठनों व स्वतंत्र फेडरेशन मजदूर संगठनों के आह्वान पर 26 नवंबर 2020 को जनपद प्रतापगढ़ में विभिन्न कार्यक्षेत्र विभागों मेें हजारों की संख्या में श्रमिक एवं कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे अथवा कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी संगठनों के नेता गण वह सक्रिय सदस्य जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देंगे। उल्लेखनीय है कि हड़ताल सभी किसान विरोधी कानूनों और मजदूर विरोधी श्रम संहिता को वापस लेने, वित्तीय क्षेत्र सहित सार्वजनिक क्षेत्र यथा रेलवे आयुध कारखानों बिजली बीमा बैंक बंदरगाह आदि का निजी करण रोकने एवं निगमीकरण बंद किए जाने, केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल किए जाने एनपीएस को खत्म किए जाने, स्कीम वर्कर यथा आंगनबाड़ी रोजगार सेवक रसोईया आशा आदि को राज्य कर्मचारी का दर्जा व सुविधाएं दिए जाने,अस्थाई कार्यों के सापेक्ष संविदा अथवा आउट सोर्स के माध्यम से नियुक्तियों पर रोक लगाने और संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, सभी गैर आयकर दाता परिवारों के लिए प्रतिमा 75 सो रुपए नगद हस्तांतरित किए जाने,
सभी जरूरतमंदों को 10 किलो राशन प्रतिमाह प्रति व्यक्ति दिए जाने, मनरेगा में 100 दिनों के स्थान पर 200 दिनों की काम की गारंटी एवं उसका शहरी क्षेत्रों में भी विस्तार किए जाने, सभी प्रकार के मासिक मजदूरी कम से कम 21000 किए जाने आदि मांगों को लेकर आयोजित हो रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा ने बताया कि 21 नवंबर से 25 नवंबर तक लगातार विभिन्न मजदूर संगठनों के नेता गण राज्य कर्मचारी संगठनों के नेतागण टोली बनाकर विकास भवन आईटीआई रोजगार दफ्तर लोक निर्माण विभाग स्वास्थ्य विभाग डाक विभाग दूरसंचार विभाग विभिन्न बैंकों बिजली रेल सहित मैं संपर्क अभियान चलाया गया हेमंत ओझा ने यह भी बताया किआंदोलन में न केवल संगठित क्षेत्र बल्कि असंगठित क्षेत्रों के मजदूर संगठन भी प्रतिभाग करेंगे। पूर्ण हड़ताल से आवश्यक सेवाओं को बाहर रखा गया है आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी पाली को छोड़कर कार्य बहिष्कार करेंगे और अपने अपने कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए 1:00 बजे कलेक्ट्रेट में संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Comments