अज्ञात वाहन की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

प्रतापगढ
07.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अज्ञात वाहन की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत।
प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बीती रात सब्जी विक्रेता की मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल सोनकर पुत्र राम लखन सोनकर निवासी बजहाभीट एवं मूल निवासी सैनी, कौशाम्बी कल शुक्रवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र के कमंडीचक बाजार सब्जी बेचने गया था, शाम को बाजार से जब घर वापस आ रहा था तभी महुआरी बाग के सामने सलवन मानिकपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मुन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में जब उन्हें सीएचसी काला काकर ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसक मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उचित कार्रवाई कर मानिकपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया है।
Comments