सामुदायिक शौचालय बिकरा में नुकसान पहुंचा कर व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं अराजक तत्व

प्रतापगढ
29.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालय बिकरा में नुकसान पहुंचा कर ब्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं अराजक तत्व
प्रतापगढ जनपद के विकास खण्ड बिहार के ग्रामसभा बिकरा पूरे कसिहा मे बन रहे सामुदायिक शौचालय में प्रयोग हेतु गिराई गई सीमेन्टेड रिंग को कुछ अराजक तत्वों ने पूरी तरह तोड़कर चकनाचूर कर दिया है, जबकि बिकरा के पूर्व ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय ने शासन की मंशा के अनुरूप सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा""स्वच्छ भारत मिशन "" को आगे ले जाते हुए शौचालय का सौन्दर्यीकरण करा जनता में " मोदी सरकार" व "योगी सरकार" की स्वच्छ भारत मिशन को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया उन्होंने शासन व स्थानीय जनता के सहयोग से शासन की मंशा के अनुरूप शौचालय बनवाया अब जब कार्य पूर्ण होने की ओर है तो गड्डे में प्रयोग हेतु आई सीमेन्टेड रिंग को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़कर चकनाचूर कर दिया है। साथ ही शौचालय में लगे दरवाजे को डण्डे और पैर से तोड़ डाल रहे हैं शासन व प्रशासन इस पर ध्यान देते हुए अराजक तत्वों पर आवश्यक सख्त कार्यवाही करे।
Comments