डग्गामारी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दिखा डी एम व एसपी के फटकार का असर

प्रतापगढ
16.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डग्गामारी पर पुलिस ने कसा शिकंजा , दिखा डीएम व एसपी के फटकार का असर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में संपूर्ण समाधान दिवस में नगर के चौक पर डग्गामारी तथा अतिक्रमण को लेकर डीएम व एसपी की नाराजगी का असर बुधवार को स्थानीय प्रशासन मे दिखलाई पडा। चौक पर डग्गामारी तथा रोडवेज यात्री सेवाओं के जाम को लेकर कोतवाल ने खुद फोर्स के साथ मोर्चा संभाला। कोतवाल संजय यादव ने पुलिस टीम के साथ रोडवेज यात्री सेवाओ को भी नियत सरकारी बस स्टेशन पर वाहनों के खड़ा किये जाने के निर्देश दिये। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीव खडे वाहनो को भी पुलिस ने हटवाया। अभियान के पहले दिन बत्तीस वाहनो का चालान किया गया। वहीं चौक पर मॉस्क चेकिंग के तहत दर्जन भर लोगों से पुलिस ने जुर्माना भी वसूल किया। पुलिस की सख्ती के चलते दोपहिया तथा चारपहिया वाहन सवारों को इधर उधर भागते देखा गया। कोतवाल ने रोडवेज यात्री सेवाओं के चालको तथा परिचालको को इस बात की भी हिदायत दी कि यदि चौक पर जाम की स्थिति मिली तो पुलिस इन यात्री सेवाओं का भी चालान शुरू करेगी। वहीं पुलिस ने निजी यात्री सेवाओं को रायबरेली रोड पर तहसील के पास तथा घुइसरनाथ व कालाकांकर मार्ग पर भी नगरीय क्षेत्र के बाहरी छोर पर खड़ा करवाया। गौरतलब है कि समाधान दिवस मे अधिवक्ताओं के द्वारा डीएम डा. रूपेश कुमार तथा एसपी अनुराग आर्य से चौक पर वाहनो तथा अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस पर डीएम ने एसडीएम तथा सीओ के प्रति नाराजगी जताई थी। डीएम ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह को भी पुलिस व प्रशासन के सहयोग से नगरीय क्षेत्र मे अतिक्रमण हटवाये जाने के लिए अभियान की रूपरेखा तलब की है। बुधवार को तो पुलिस की सख्ती के चलते लोगों ने चौक क्षेत्र मे राहत महसूस किया किंतु लोगों मे यह आशंका भी देखी गई कि डीएम व एसपी की नाराजगी का असर फिर कहीं ढांक के तीन पात न हो जाय।
Comments