आवास लिपिक के मौत का मामला गरमाया, कर्मचारी यूनियन आर-पार के लिए तैयार

प्रतापगढ
12.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आवास लिपिक की मौत का मामला गरमाया, कर्मचारी यूनियन आर-पार के लिए तैयार
प्रतापगढ में आवास लिपिक हीरालाल सरोज की मौत का मामला गरमाता जा रहा है। आज मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में विभिन्नन कर्मचारी संगठन के नेताओं विकास भवन गेट पर मीटिंग करके परियोजना निदेशक आरसी शर्मा और खंड विकास अधिकारी अंजूू वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विभिन्न कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में गेट मीटिंग की तथा आवास लिपिक हीरा लाल सरोज के शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न के चलते मौत हुई इसके लिए परियोजना निदेशक आरसी शर्मा को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा खंड विकास अधिकारी अंजू वर्मा द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए अधीनस्थ कर्मचारी का मानसिक शोषण करने के मामले में उत्तरदाई बनाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे को सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदिदोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तथा कर्मचारियों का उत्पीड़न न रूका तो कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए विवश होंगे।कर्मचारी नेता मिथिलेश सिंह ने बताया इस संबंध में जनपद के विभिन्न कर्मचारी संगठन के नेताओं की एक आम बैठक दीपावली के बाद होगी जिसमें इस मुद्दे पर आगे रणनीति तय की जायेगी।
Comments