जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी पेशकार पद हेतु 22 दिसम्बर तक करें आवेदन

प्रतापगढ
12.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशकार पद हेतु 22 दिसम्बर तक करें आवेदन
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार झा ने अवगत कराया है कि जनपद प्रतापगढ़ में स्थायी लोक अदालत में पेशकार के एक पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के कार्यालय 22 दिसम्बर 2020 तक सायं 5 बजे तक कर सकते है। उन्होने बताया है कि जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी का अधिकतम 02 वर्ष के लिये निर्धारित मानदेय रूपये 9000 पर अनुबन्धित करने हेतु है। आवेदन पर अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि, सेवानिवृत्त की तिथि, विभाग का नाम जहां से सेवानिवृत्त हुये, पहचान पत्र (यथा आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि), मोबाइल नम्बर अंकित होना चाहिये। केवल वही व्यक्ति आवेदन करें जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो।
Comments