बेधड़क घूम रहे हैं आरोपी पीड़ित परिवार को दे रहे हैं धमकी

प्रतापगढ
28.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेधड़क घूम रहे हैं आरोपी,पीड़ित परिवार को दे रहे जान से मारने की धमकी
प्रतापगढ जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र के शनिदेव चौकी अंतर्गत सहेरूआ गांव में बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट।जिसमें एक पक्ष को आई थी गंभीर चोट।
पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मांधाता थाने में नामजद तहरीर दिया। फिर गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था ।उसके बावजूद भी शनिदेव चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार तिवारी नहीं कर सके गिरफ्तार। आरोपियों को पनाह दे रही है शनिदेव चौकी पुलिस।
ऐसे में पड़ोसी दबंग द्वारा पीड़ित अभय यादव पुत्र स्व: राम नरेश यादव व उसके परिवार को जान से मार डालने की बराबर मिल रही है धमकी।
एसपी अनुराग आर्य के मंसूबे को पानी फेरती नजर आ रही मांधाता पुलिस। पीड़ित का आरोप है कि उक्त दबंगो द्वारा मुकदमा वापस करने का बनाया जा रहा है दबाव नहीं तो जान से मार डालने की मिल रही है धमकी।
जिसके चलते पीड़ित तथा उसका परिवार भयभीत है पीड़ित ने एसपी से मिलकर उक्त दबंगों की गिरफ्तारी के लिए मांग किए।अब देखना यह है कि क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या फिर कानूनी कार्यवाही कागजों पर ही सिमट जाएगी।
Comments