जन्मदिन पर स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित, लिया गया मॉडल नगर का संकल्प

PPN NEWS
प्रतापगढ
06.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जन्मदिन पर स्वच्छताकर्मियों को किया सम्मानित ,लिया गया मॉडल नगर का संकल्प
प्रतापगढ जनपद के लालगंज नगर पंचायतवासियों को बुधवार को पेयजल आपूर्ति तथा स्वच्छता मिशन को लेकर चेयरपर्सन ने कई सौगातें सौपी। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी द्वारा स्वीकृत कराई गई विकास की परियोजनाओं को नगरवासियो को समर्पित करते हुए चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने इसे मॉडल टाउन एरिया बनाए जाने के प्रयास की एक बडी उपलब्धि ठहराया है।
इसके तहत निराश्रित गायों को गोशाला तक सुरक्षित पहुंचाए जाने के लिए एक कैटल कैचर वाहन तथा विद्युत आपूर्ति की खामियो को दूर करने के लिए एक स्काईलेफ्ट वाहन तथा संक्रमण से बचाव के लिए स्प्रे मशीन एवं सार्वजनिक स्थलों पर पांच हजार लीटर क्षमता की स्वचालित पेयजल टंकी व नगर मे साफ सफाई के लिए दस रिक्शे को चेयरपर्सन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगर पंचायत के विकास के लिए चेयरपर्सन ने विधायक मोना के विशेष सहयोग का आभार भी जताया। कार्यक्रम के दौरान सभासदो तथा स्वच्छताकर्मियों व व्यापारियो ने चेयरपर्सन अनीता को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी सौंपी। चेयरपर्सन ने जन्मदिन पर होने वाले खर्च को स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित कर स्वच्छ नगर पंचायत के मिशन का संकल्प जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संयोजन ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने किया।
ईओ सुभाषचंद्र ने नगरीय विकास से जुडी उपलब्धियो की लोगों को विस्तृत जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर रिंकू मिश्र, सभासद करूणाशंकर दुबे, सभासद रमेश कौशल, सभासद मो. मुकीम, विकास तिवारी, सौरभ शास्त्री, भूपेन्द्र तिवारी काजू, विनय पाण्डेय, मुन्ना शुक्ला, सोनू मिश्र, शिवम पाण्डेय, कुबेरपति मिश्र, डा. हरिमोहन जायसवाल, पप्पू जायसवाल, रमेश जायसवाल, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, श्रीकांत मिश्र आदि रहे।
Comments