सदर की महिला बीडीओ ने बीडीओ सांगीपुर की चप्पलो से किया पिटाई

प्रतापगढ
16.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सदर की महिला बीडीओ ने बीडीओ सांगीपुर की चप्पलो से किया पिटाई
प्रतापगढ़ विकासभवन में चप्पलकांड से हड़कम्पअश्लील कमेंट करना सांगीपुर बीडीओ को पड़ा भारी! अफसरों की समीक्षा बैठक में सांगीपुर बीडीओ की चप्पल से पिटाई।महिला सदर बीडीओ ने सांगीपुर बीडीओ को दौड़ा-दौड़ा कर चप्पल और थप्पड़ों से पीटा।बैठक के दौरान बीडीओ सदर पर अश्लील कंमेंट करने का है बीडीओ सांगीपुर पर आरोप। पहले भी महिला बीडीओ को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करते थे सांगीपुर बीडीओ राज नारायण पाण्डेय।बीडीओ सदर ने अश्लील मैसेज भेजने का डीएम से किया था कई दिनो पहले शिकायत। डीएम प्रतापगढ़ ने महिला बीडीओ की शिकायत पर नही लिया था कोई संज्ञान ,विकास में अफरा-तफरी का माहौल।
Comments