दबंग चौकीदार से परेशान लोगों ने शासन--प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

Ptakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंग चौकीदार से परेशान लोगों ने शासन--प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।
प्रतापगढ़ जनपद के महेश गंज थाने के चौकीदार की क्षेत्र में दबंगई काफी बढ़ गई है, उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी दबंग चौकीदार के खिलाफ अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई, इलाके के किसानों की भूमि धरी जमीन पर दबंग चौकीदार कर रहा है जबरन कब्जा, किसानों के विरोध करने पर एससी/ एसटी में जेल भेजवा देने का दबंग चौकीदार देता है धमकी, महेशगंज इलाके के चेतरा गांव का रहने वाला है दबंग चौकीदार उमेश कुमार सरोज पुत्र राम आसरे सरोज, किसानों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी महेश गंज पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई, चौकीदार की मदद कर रही है स्थानीय पुलिस, महेशगंज थाना क्षेत्र के महेवा मलकिया निवासी दीनानाथ तिवारी, विजेंद्र कुमार मिश्रा, जवाहरलाल सरोज, रमाशंकर यादव, सहित दर्जनों किसानों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी प्रतापगढ, क्षेत्राधिकारी सदर सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर दबंग चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
Comments