चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, भीड़ की पिटाई से चोर हालात गंभीर

प्रतापगढ
01.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी करते रंगे हाँथ पकड़ा गया चोर,भीड़ की पिटाई से चोर हालत गंभीर
प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर नगर पंचायत के शाहाबाद उत्तरी निवासी अनिल मौर्या के घर बीती रात चोरों ने बोला धावा। चोर जब चोरी कर रहे थे तभी अनिल मौर्या की आंख खुल गई और शोर मचाते हुए वह बाहर भागे हल्ला,गोहार होने के बाद मोहल्ले के और लोग भी इकट्ठा हो गए जिससे चोर मौके से भाग निकले। परन्तु एक चोर को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से पिटाई दिया जिससे चोर बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल चोर को कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया ।
Comments