अभ्यर्थी/ कारीगर " मुख्य मंत्री माटी कला रोजगार " योजना का उठायें लाभ, आवेदन पत्र 08 जनवरी तक जमा करें

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
29.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अभ्यर्थी/कारीगर ‘‘मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार’’ योजना का उठाये लाभ, आवेदन पत्र 08 जनवरी तक जमा करें
‘‘मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार’’ योजना के अन्तर्गत माटीकला को बढ़ावा देने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनान्तर्गत अधिकतम रूपये 10 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है जिसमें कार्यशील पूंजीमद की धनराशि को छोड़कर 25 प्रतिशत तक की धनराशि लाभार्थियों को मार्जिन मनी के रूप में अनुदान स्वरूप प्राप्त होगी। 18 से 55 वर्ष तक की आयु वर्ग के अभ्यर्थी/कारीगर जो माटीकला उद्योग की स्थापना करना चाहते है वे अपने आवेदन पत्र एवं मूल प्रपत्रों तथा छायाप्रति के साथ कार्यालय कार्य दिवस में दिनांक 08 जनवरी 2021 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 119ए सिविल लाइन प्रतापगढ़ में जमा कर दें ताकि उद्योग की स्थापना हेतु चयन सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण की जा सके। दिनांक 08 जनवरी 2021 तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर चयन सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु दिनांक 13 जनवरी 2021 को परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज मण्डल प्रयागराज की अध्यक्षता में साक्षात्कार किया जायेगा। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गयी है।
Comments