वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ
03.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रतापगढ़ शाखा लालगंज से सम्बद्ध साधन सहकारी समिति शीतलमऊ की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार शुक्ला एडवोकेट ने किया।मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह ब्लॉक प्रमुख लालगंज रहे। बैंक द्वारा नामित अधिकारी आलोक कुशवाहा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने किसानों को बताया कि सबसे कम ब्याज ( तीन प्रतिशत) पर समिति के सदस्यों को केसीसी बना कर ऋण दिया जा रहा है। समिति पर नकद एवं चेक पर उर्वरक, बीज दिया जा रहा है। साथ ही समिति में नये सदस्य बनाया जा रहे है। निष्क्रिय से सक्रिय, किया जा रहा है। सभी किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा भी कराया जा रहा है। किसानों को क्रेडिट कार्ड भी दिया जा रहा है। जिला सहकारी बैंक अब सीबीएस है।आरटीजीएस, नेफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। महिलाओं को एफडी, आरडी खाता पर आधा प्रतिशत ब्याज ज्यादा दिया जा रहा है। बैंक एटीएम भी दे रहा है। इसी क्रम में साधन सहकारी समिति बैजलपुर में मा. प्रेम शंकर दूबे की अध्यक्षता में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न हुई । इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रानीगंज कैथौला से सम्बद्ध साधन सहकारी समिति मेढांवा में अध्यक्षता मा. विनोद कुमार सिंह ने की । साधन सहकारी समिति रायपुर भगदरा में मा. लाल साहब सिंह ने अध्यक्षता की। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शाखा लालगंज एवं रानीगंज कैथौला ने उपरोक्त जानकारी दी। इस अवसर पर रामराज दूबे, आशीष मौर्य, अनिल मौर्य,चन्द्र पाल यादव, राधा कृष्ण मिश्र, सहित तमाम गणमान्य किसानों की उपस्थिति रही।
Comments