सीओ के आदेश पर किशोरी से छेड़छाड़ का दर्ज हुआ मुकदमा

प्रतापगढ
11.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीओ के आदेश पर किशोरी से छेड़छाड़ का दर्ज हुआ मुकदमा
प्रतापगढ़ जनपद के सीओ लाल गंज के आदेश पर किशोरी से छेड़छाड़ के मामले मे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के पारस नगर निवासी अशोक कुमार प्रजापति पुत्र सूर्यबली का आरोप है कि कम्भीट निवासी सुनील कुमार पुत्र राधेश्याम अपने रिश्तेदार के यहां उसके गांव मे रहता है। बीती ग्यारह नवंबर को वह उसकी चौदह वर्षीया बेटी को पुआल मे उठा ले गया और छेडछाड करने लगा। शोर मचाने पर उसने परिवार समेत किशोरी को मार डालने की धमकी दी है। पीडित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नही की। इसके बाद पीडित ने सीओ जगमोहन सिंह को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। सीओ के आदेश पर शुक्रवार को आरोपी सुनील के खिलाफ छेडछाड व जानलेवा धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments