सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर उप जिलाधिकारी से शिकायत जांच के आदेश

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर उप जिलाधिकारी से शिकायत, जांच के आदेश
विवादित जगह पर सामुदायिक शौचालय के निर्माण कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है। सांगीपुर विकास खण्ड के पूरे विजय सिंह गांव के लोगों ने गुरूवार को एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्रधान एवं राजस्व महकमे की मिलीभगत से गांव मे विवादित स्थल पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय के बगल पहले से ही प्रोत्साहन राशि योजना के तहत शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। गांव के अलगूराम सरोज, रामसजीवन वर्मा, अजय साहू आदि ने एसडीएम से ग्रामीणों की सहमति से शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की है। एसडीएम राम नारायण ने शिकायती पत्र पर तहसीलदार तथा सांगीपुर बीडीओ को जांच कर समाधान कराए जाने को कहा है।
Comments