प्रतापगढ़ में बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण

प्रतापगढ
28.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में बढने लगा कोरोना का संक्रमण
प्रतापगढ जनपद में दो परिवारों के 12 सदस्यों समेत 40 लोग मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। इस बीच फिर से जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। संक्रमितों की संख्या चार हजार के ऊपर पहुंच गई है। राहत वाली बात यह है कि भारी संख्या में मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है और स्वस्थ हुए हैं।
रानीगंज क्षेत्र के नरी गांव में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना की चपेट में पाए गए हैं। सदर क्षेत्र के राजगढ़ गांव में छह लोग एक ही परिवार के संक्रमित पाए गए हैं। भदरी हाउस मोहल्ले में तीन लोग, अचलपुर में चार लोग संक्रमण की जद में हैं। लालगंज में एक बुजुर्ग को संक्रमण ने जकड़ा है। वह जलेसरगंज का रहने वाला है। एक युवक पूरे छीमी अमांवा का है, वह भी संक्रमित है। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चंद्रिका में तैनात चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने व उसके बाद तबीयत अधिक खराब होने पर कोविड अस्पताल प्रयागराज में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है।
Comments