दीपावली पर्व पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं

प्रतापगढ
13.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दीपावली पर्व पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने जनपदवासियों को दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनायें देते हुये सभी के स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिये मंगल कामना की है। शुभकामना संदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि दीपावली का पर्व लोगों के जीवन में तमसरूपी मनोमालिन्य को दूर कर ज्योति स्वरूप खुशियों से भर दे। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों का यह भी आवाहन किया है कि वर्तमान में अभी कोरोना का खतरा टला नही है। अतः भी जनपद के नागरिकगण घर से बाहर निकलने पर बाजारों में सामान खरीदते समय एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अथवा गमछे का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 02 गज की दूरी बनायें रखें ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बन रहें। उन्होने सभी जनपदवासियों का यह भी आवाहन किया है कि सभी नागरिक कोरोना के दृष्टिगत रखते हुये अपने को सुरक्षित बनाकर दीपावली के पर्व को परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनायें।
Comments