धान क्रय केन्द्र संग्रामगढ में हो रही है जमकर धांधली, किसान परेशान

प्रतापगढ
28.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धान क्रय केंद्र संग्रामगढ़ में हो रही जमकर धांधली,किसान परेशान
जैसे की भारत सरकार का पूरा प्रयास रहता है कि किसान को उनकी मेहनत का पैसा सीधे उनके खाते में जाये लेकिन कुछ अधिकारी सरकार के हर फैसले और नियम कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही रखते।ऐसे ही मामला संग्रामगढ़ का है जिसमें किसान ने आरोप लगाया है कि उनको टोकन(नंबर) नही दिया जा रहा है प्रति 100 किलोग्राम पर 150 रुपये की मांग की जा रही है और लगभग 15 दिन से किसान परेशान हैं।
रोज क्रय केंद्र के चक्कर लगा रहा है कुछ धान क्रय केंद्र पर मंगवाने के बाद भी उसका तौल नही कराया गया,जबकि बोरी देने का दाम 20 रूपये है किसान स्वयं खरीदकर बोरी में भरकर ले जाने के बाद भी तौल नही कराया जा रहा है न ही उसको दिन बताया जा रहा है।
किसान के पास इतना पैसा नहीं है कि वह घूस दे पाए।किसान का धान कुछ वहीं रखा है। जिलाधिकारी महोदय ने पहले भी सभी केंद्रों को बताया था कि किसान के साथ किसी भी तरह बदसलूकी न किया जाये न ही नियम कानून तोड़ा जाये लेकिन इस केंद्र को किसी की परवाह नही केवल पैसा दिखता है।
Comments