चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
दुर्घटना मे लापरवाहीपूर्वक चालक के वाहन चलाने से पति की मौत को लेकर पत्नी ने पुलिस को तहरीर सौपा है। तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ बुधवार की रात गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। बिहार जिले के भोजपुर थाना शाहपुर के शिवपुर गांव के निवासिनी सुशीला पाण्डेय ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती चार अप्रैल को उसका पति रामेश्वर पाण्डेय पीलीभीत जा रहा था। नेशनल हाइवे के रायपुर तियांई के पास चालक अमजद हुसैन ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पेड मे टक्कर मार दी। इससे दुर्घटना मे उसके पति की मौत हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमजद के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने तथा गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
Comments