प्रतापगढ में दुकान बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारी

प्रतापगढ
05.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में दुकान बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा नगर में जहां व्यापारी की हत्या को लेकर व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। व्यापारी बड़ी संख्या में अपनी दुकान बंद कर सड़क पर उतर आए हैं। जिसके बाद व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।
हत्या के कई घंटों बाद भी हत्यारों के पकड़ में न आने से व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। यहां कुण्डा कोतवाली इलाके के प्रेम नगर निवासी रामकृष्ण केसरवानी की कानपुर में हत्या हुई थी।
दरअसल एक दिन पहले गायब कुंडा निवासी एक परचून व्यापारी की हत्या कर शव कानुपर देहात जिले में फेंक दिया गया था। हत्यारों ने चेहरा कुचल दिया था।
जिसकी बाइक में मिले रजिस्ट्रेशन के कागज से पुलिस ने उनकी पहचान की थी. और घर वालों से संर्पक किया था। केसरवानी की हत्या के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Comments