कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

प्रतापगढ
01.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष।
प्रतापगढ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सराय खंडे राय का मामला।राम दुलार यादव की पत्नी सुबह अपने दरवाजे पर बैठी थीइतने में पप्पू यादव के पिता राम शिरोमणि यादव ने रामदुलार यादव के दरवाजे के सामने कूड़ा फेंकने लगे।रामदुलार की पत्नी ने कूड़ा फेंकने से मना किया तो पप्पू यादव ने अपने घर वालों को बुला करके एकाएक लाठी डंडे से रामदुलार की पत्नी उर्मिला देवी पर हमला बोल दिए।इतना ही नहीं लाठी डंडे से इतनी पिटाई किए की वह दरवाजे पर ही हो गयी बेहोश।सूत्रों से जानकारी मिली की रामदुलार कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में होमगार्ड पद पर कार्यरत हैं।जब जिला में प्रशासन सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस कहां से होगी सुरक्षित।तहरीर देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही कोई आश्वासन दिया गया।अब देखना है क्या कोतवाली नगर से पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा कि नहीं मिलेगा।पुलिस बनी मूकदर्शक तहरीर देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई।पुलिस मेडिकल कराने के बावजूद भी अब तक नहीं हो सकी कोई कार्रवाई।आए दिन प्रतापगढ़ में दबंगों के हैं हौसले बुलंद।कैसे करें कोई पुलिस प्रशासन पर विश्वास मेडिकल लगभग 2:00 बजे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में कराया।विपक्षी दबंग एवं सरंहग किस्म का है जो आए दिन रामदुलार पूरे परिवार को देता है धमकी।पप्पू यादव संगीन धाराओं में है संलिप्त मुकदमें में कई बार जेल जा चुका है।
Comments