रामपुर खास को प्रदेश में माडल क्षेत्र बनाने के लिए जारी रहेगी निरंतर विकास परियोजनाए--प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ
19.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रामपुरखास को प्रदेश का मॉडल क्षेत्र बनाने के लिए जारी रहेगी निरंतर विकास परियोजनाएं- प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद के विधान सभा क्षेत्र रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ विधानसभा क्षेत्र मे दो पिच मार्गो की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी। कोविड प्रोटोकॉल के मानक के तहत विधायक मोना ने सांगीपुर विकासखण्ड के पूरे भगवत-वीरगढ़-पूरे चौहान के लिए दो किलोमीटर लंबे एक करोड़ से अधिक की लागत की सड़क परियोजना की सौगात सौंपी। वहीं तीस लाख की लागत से बेदुअन का पुरवा के लिए बनने वाली पिच मार्ग का भी विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने भूमिपूजन किया। वीरगढ़ मे भारी तादात मे जुटे लोगों के बीच हुई जनसभा को संबोधित करते हुए सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुरखास मे सड़क संसाधनों की मजबूती का सिलसिला निरंतर जारी रखने का उददेश्य इस क्षेत्र को रोजगार के अवसर के प्रति आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होने कहा कि विकास तभी बहुमुखी हुआ करता है जहां सड़क तथा बिजली व पीने के पानी तथा शुद्ध पेयजल के बहुतायत संसाधन नजर आया करते है। छोटे कल-कारखानों की स्थापना के लिए भी क्षेत्र मे राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजना से पुरवें तथा मजरे तक को विद्युतीकृत किया गया है। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच तथा को-आर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास मे क्षेत्रीय विधायक मोना के प्रयास से हर वह जरूरी संसाधन उपलब्ध होगें जिससे यह क्षेत्र प्रदेश मे विकास का मॉडल क्षेत्र का दबदबा बनाए रखे। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के लोगों मे विकास तथा अमन को लेकर जिस तरह से सहयोग और समर्थन मिला करता है उससे भी यहां के विकास की मजबूती अन्य क्षेत्रों मे भी नजीर हुआ करती है। प्रमोद तिवारी ने लोगों से एकता तथा भाई-चारे व मेलजोल की ताकत को बरकरार रखते हुए विकसित रामपुर खास की मंजिल की तरफ बढ़ते रहने का आहवान किया। श्री तिवारी ने यह भी ऐलान किया कि कोई भी ताकत रामपुरखास के विकास तथा इसके हक को जरा सा भी आंच नही ला सकती। जनसभा का संयोजन प्रधान रामसुख वर्मा व वीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने इसके बाद अठेहा के बेदुअन का पुरवा मे भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को अमन व शांति के बीच वृहद विकास के जारी रहने का भरोसा दिलाया। जनसभाओं मे कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा प्रमोद तिवारी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की बेरूखी पर भी जमकर हमला बोला। वहीं हाथरस की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या को लेकर सीबीआई की चार्जशीट पर कहा कि आरोप पत्र दाखिल होने से यूपी सरकार की इस दिलदहला देने वाली घटना को लेकर लीपापोती के सारे प्रयास की भी कलई खुल गई है। जनसभा का संयोजन प्रधान मदन लाल चौरसिया ने किया। संचालन रामबोध शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, सुधाकर पाण्डेय, राजा सिंह, महेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, जीतेन्द्र सिंह, पवन शुक्ला, दृगपाल यादव, ओम पाण्डेय, गुडडू सिंह, सुधीर तिवारी, दिलीप विश्वकर्मा, अजीत मिश्र, संदीप यादव, हरिलाल, प्रदीप मिश्र, विनोद शुक्ला, इरफान, रामकृपाल पासी, अवधेश सिंह आदि रहे। इसके बाद विधायक मोना ने प्रमोद तिवारी के साथ बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर यहां जारी पर्यटन से जुडी विकास योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। सांगीपुर, लालगंज मे भी लोगों से मिलकर प्रमोद तिवारी ने कोरोना से बचाव की जागरूकता बनाए रखने का आहवान किया। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय भी रहे।
Comments