भारत बंद आन्दोलन के तहत जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में किया फ्लैग मार्च

प्रतापगढ
08.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भारत बन्द आन्दोलन के तहत जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में किया फ्लैग मार्च
किसानों के भारत बन्द आन्दोलन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल चलकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी भी अराजक तत्व द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जाये तो तुरन्त उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन संवेदनशील क्षेत्रों में अधिकारियों की ड्यिटी लगायी गयी है वह निरन्तर भ्रमणशील रहकर क्षेत्रों का जायजा लेते रहे और शांति व्यवस्था बनाये रखे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के चौक, भंगवा चुंगी, भुपियामऊ, कटरा चौराहा, सुखपालन नगर, मोहनगंज चौराहा, प्रतापगढ़ सिटी, मीराभवन, अम्बेडकर चौराहा सहित अन्य स्थलों का भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने मोहनगंज चौराहा पर अतिक्रमण के दृष्टिगत सीओ सिटी अभय पाण्डेय को निर्देशित किया कि चौराहों पर अतिक्रमण को हटवाया जाये जिससे आवागमन बाधित न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments