किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में गाँव के ही युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा

प्रतापगढ
17.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में गांव के ही युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा
किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास मे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के उमरपुर भटनी मे बुधवार की रात ग्यारह बजे एक युवक गांव की ही एक किशोरी को सूनसान स्थान पर बनी झोपडी मे जबरन घसीट ले गया। आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों को जुटता देख दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी मौके से भाग निकला। मामले मे पीडिता के पिता की तहरीर पर आरोपी सुरेश कुमार मौर्य के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व दलित उत्पीड़न का मुकदमा कोतवाली मे दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments