प्रधानाध्यापक की दुर्घटना में मौत पर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
05.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानाध्यापक की दुर्घटना में मौत पर चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
प्रधानाध्यापक की दुर्घटना मे मौत को लेकर पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के रामपुर भेडियानी मे जय प्रकाश रजक प्रधानाध्यापक थे। शुक्रवार को वह विद्यालय से सगरा सुंदरपुर बाजार आ रहे थे। अपरान्ह सगरा सुंदरपुर-डेरवा रोड पर लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल के समीप अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे प्रधानाध्यापक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र लखनऊ मे सहायक अभियोजन अधिकारी एवं चंदापुर निवासी लवलेश कुमार ने पुलिस को अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने तथा गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इधर पीएम के बाद मृतक प्रधानाध्यापक का शव घर पहुंचा तो परिजनो मे चीखपुकार मच गई।
Comments