व्यापारियों ने सांसद से बिहार बाजार को नगर पंचायत बनवाने की किया मांग

प्रतापगढ
19.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
व्यापारियों ने सांसद से बिहार बाजार को नगर पंचायत बनवाने की किया मांग
प्रतापगढ़ जनपद के बिहार विकास खंड के बिहार बाजार के व्यापार मण्डल एवं क्षेत्रवासियों द्वारा लोकसभा कौशांबी सांसद विनोद सोनकर से बिहार बाजार को भी नगर पंचायत बनवाने की मांग की गई। जिसका ज्ञापन व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद केसरवानी,महामंत्री आर.के त्रिपाठी एवं कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिहार राजेश साहू द्वारा सांसद सोनकर को दिया गया।जिसमें सांसद विनोद सोनकर ने सभी व्यापारियों को एवं क्षेत्रवासियों को यह आश्वासन दिया है कि मैं कल ही यह प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री जी को दूंगा ताकि बिहार बाजार भी नगर पंचायत बन सके। और सांसद विनोद सोनकर ने बाजार वासियों को याद भी आश्वासन दिया कि जब तक बिहार बाजार नगर पंचायत बन नही जाता तब तक हम पीछे नहीं हटूंगा। इस सब के दौरान मनोज केसरवानी,हर्ष,शेष नारायण त्रिपाठी,आशीष,भारती प्रकाश यादव,धीरू शर्मा,मुस्लिम,असरफ,संजय सिंह,सुरेश मोदनवाल,संतोष केसरवानी,कामेश कुमार,विपिन गुप्ता, रावेंद्र सिंह,मुन्ना सोनी आदि लोगो ने एकत्रित होकर मांग किय।।
Comments