पत्रकारों के शोषण के खिलाफ ग्रापए ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 April, 2022 23:15
- 485

प्रतापगढ
07.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकारों के शोषण के खिलाफ ग्रापए ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़।बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में अपनी नाकामी छुपाने के लिए बलिया जिला प्रशासन द्वारा तीन निर्दोष पत्रकारों को जेल भेजने कों लेकर पत्रकारों मे रोष व्याप्त हैं।गुरुवार को कुंडा तहसील सभागार मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन इकाई कुंडा के तहसील अध्यक्ष शिवराम गिरी की अगुवाई में बैठक के बाद पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी कुंडा को सौंपा।इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने बलिया जिला प्रशासन की कार्यवाही कों लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए घोर आपत्ति जताई।संगठन मंत्री विश्वदीपक त्रिपाठी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द निर्दोष पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा । बैठक मे समूचे प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की गई। उप जिलाधिकारी कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी को तहसील अध्यक्ष शिवराम गिरी, पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी,संगठन मंत्री विश्वदीपक त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र, प्रचार मंत्री लोकेश त्रिपाठी, संजय शुक्ल, प्रशांत द्विवेदी, अतुल प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या मे शामिल पत्रकारों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित ज्ञापन देकर अबिलम्ब कार्यवाही की मांग की हैं।
Comments