चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

प्रतापगढ
28.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी कर के भाग रहे चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र रेडीगारा पुर गाँव निवासी शेर बहादुर यादव पुत्र स्व. राम सरन यादव पूर्व प्रधान रेडीगारापुर के घर चोर आधी रात को चोरी करने आए और घर के सामने लगे ट्यूबवेल को खोल कर जैसे ही निकले थे, कि घर वालों को आहट लगी और शोर मचाया और आसपास के लोगों ने दौड़ा कर चोर को पकड़ने में कामयाब हो गए। पूछ-ताछ के बाद पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी फत्तूपुर पोस्ट पठखौली के रहने वाले हैं।तथा दूसरा रोहित पुत्र रामदास बताया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने112 हेल्पलाइन तथा कोतवाली पट्टी में दी, चोर को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
Comments