जमीनी विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला

प्रतापगढ
27.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला
जमीन के विवाद में विपक्षियों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। चीख-पुकार पर बीच बचाव को पहुंचे वृद्ध की भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।प्रतापगढ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के आशापुर अठगवां निवासी अंशु (18) सुबह अपने दरवाजे पर सफाई कर रहा था। इस दौरान जमीन के विवाद की रंजिश में विपक्षियों ने गाली गलौच करते हुए उस पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार पर बीचबचाव को पहुंचे हरिश्चंद्र (65) को भी आरोपितों ने लाठी-डंडे से पीट दिया। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देकर चले गए।
Comments