चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
10.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दलित की पिटाई को लेकर हत्या के प्रयास तथा तोडफोड व जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के कोडरा मादूपुर निवासी जीतेन्द्र सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती 08 नंवबर को दिन मे 1.30 बजे गांव के अभय प्रताप सिंह, सोनू सिंह व मोनू सिंह तथा ओमप्रकाश ने रंजिशन लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर उसके दरवाजे चढ़ आये। आरोपियो ने पीडित को जातिसूचक शब्दो से गालियां देते हुए मारापीटा। शोर मचाने पर बीचबचाव के लिए पीड़ित का पिता तथा भाई आया तो उसे भी मारापीटा। दबंग आरोपियो ने पीडित के गृहस्थी के सामान भी तोडफोड़ कर नष्ट कर दिये। हमले में पीडित लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात आरोपी ओमप्रकाश समेत चार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया है। इस बाबत सीओ जगमोहन का कहना है कि मुकदमा लिखा गया है, आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
Comments