हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र बरामद

प्रतापगढ
27.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार व उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह* द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के पूरे मोहन तिराहा के पास से मु0अ0सं0 406/20 धारा 147, 148, 149, 307, 302 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त राजकुमार मौर्या, रवि सिंह व अमरीश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार के कब्जे से 01 बन्दूक 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा रवि सिंह के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद अवैध शस्त्रों के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.05.2020 को दोपहर में मारूत नगर में लक्ष्मण पाण्डेय तथा सर्वेश तिवारी के बीच जमीन को लेकर जो गोली चली थी उसमें हम लोग इसी बन्दूक व तमन्चे से सर्वेश तिवारी की तरफ से गोलियां चलाये थे जिसमें राम प्रसाद पाण्डेय की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी।
Comments