धान क्रय केन्द्र संग्राम गढ के समय से न खुलने की शिकायत पर एम आई के विरुद्ध कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

प्रतापगढ
28.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धान क्रय केन्द्र संग्रामगढ़ के समय से न खुलने की शिकायत पर एमआई के विरूद्ध कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
धान क्रय केन्द्र संग्रामगढ़ पर जब किसान अपने धान को लेकर पूर्वान्ह 11 बजे पहुॅचे तो धान क्रय केन्द्र बन्द पाया गया और बताया गया कि एमआई के आने पर ही धान क्रय किया जायेगा तो किसानों द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये संग्रामगढ़ क्रय केन्द्र की एमआई ज्योत्सना सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं निलम्बन के प्रस्ताव डिप्टी आरएमओ को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी भी क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी समय से उपलब्ध नही होते है तो उनके विरूद्ध निलम्बन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में दिनांक 27 नवम्बर तक धान क्रय केन्द्रों पर की गयी खरीद के सम्बन्ध में समीक्षा की तो पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य 60000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 15333.189 मीट्रिक टन की खरीद हुई जो 25.56 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने धान खरीद की धीमी प्रगति पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सचेत करते हुये निर्देशित किया है कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही कदापि न बरती जाये और प्रतिदिन धान क्रय की समीक्षा की जाये। उन्होने जनपद के केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि धान क्रय में यदि तेजी नही लायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी इसलिये समय रहते किसानों से सम्पर्क स्थापित करके केन्द्रों पर धान के खरीद में तेजी लाये।
Comments