जहरीले जन्तु के काटने से बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजनों में मचा कोहराम

प्रतापगढ
14.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जहरीले जंतु के काटने से बुझ गया घर का इकलौता चिराग,परिजनों में मचा कोहराम
कमरे में सो रहे बालक के हाथ में अचानक जहरीले जंतु ने डस लिया बिगड़ती हालत देखकर स्वजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे। कि रास्ते में मौत हो गई अचानक इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया और दीपावली की पूर्व संध्या पर घर का इकलौता चिराग सदैव के लिए बुझ गया । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सांगा पट्टी गांव निवासी इंद्रमणि तिवारी का एकलौता पुत्र गोलू 13 वर्ष गुरुवार की रात प्रत्येक दिन की बात है खाना खाकर कमरे के अंदर फर्श पर सो रहा था कि अचानक सोते समय जहरीला सांप कमरे में आ घुसा और गोलू के हाथ में डस लिया और सांप काटने वह देखने से वह दंग रह गया सांप काटने की बात गोलू स्वजनों को बताई और थोड़ी देर बाद गोलू की हालत बिगड़ने लगी स्वजन आनन - फानन में गोलू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया मृतक गोलू माता पिता का इकलौता चिराग था ।और मृतक गोलू एक बड़ी बहन है अचानक इकलौते बेटे की मौत से घर में मातम छा गया और दीपावली की पूर्व संध्या पर जहां पर चारों ओर खुशी छाई हुई थी वहीं पर घर का इकलौता चिराग सदैव के लिए बुझ गया। घटना से जहां पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पर गांव में मातम छाया हुआ है।
Comments