प्रतापगढ में सूदखोरो ने किया घर पहुँच कर अश्लील टिप्पणी तो मचा हंगामा

प्रतापगढ
13.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में सूदखोरों ने किया घर पहुचकर अश्लील टिप्पणी तो मचा हंगामा।
बहुजन मुक्ति मोर्चा (मूल निवासी) के नेता ने सड़क पर भीड़ जुटाकर किया हंगामा। प्रतापगढ जनपद के कोहडौर थाना क्षेत्र के सराय शंकर गांव में इलाके के सूदखोर ने अपने गुर्गों समेत किया लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी ।पुलिस ने दर्ज किया दलित एक्ट के तहत दबंग शुदखोर के खिलाफ मुकदमा । पुलिस कार्यवाही के बावजूद रात में मामले में सियासत चमकाने थाने पहुँच गया बहुजन मुक्ति मोर्चा का नेता।पुलिस से हुई बहस तो नेता हरिकेश गौतम ने आज प्रदर्शन के लिए जुटा ली भीड़।दर्जनों महिलाओं और समर्थकों के साथ कांधरपुर रोड पर बाजार में किया प्रदर्शन।प्रदर्शन के दौरान कोविड गाइड लाइन का भी उड़ा मजाक।सूचना पर पहुचे एस एच ओ रतन लाल कनौजिया ने समझा -बुझाकर प्रदर्शन को कराया खत्म।
Comments