अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष की आईडी हुई हैक

प्रतापगढ
27.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष की आईडी हुई हैक
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष हैं विनोद चतुर्वेदी Vinod Prasuram के नाम से चलाते हैं अपनी फेसबुक आईडी फोन और मैसेंजर के द्वारा फेसबुक और संगठन से जुड़े मित्रों से कर रहा पैसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक के नंबर की मांगविरोध करने पर दे रहा अश्लील पोस्ट डालने और जान से मार देने की धमकी।विनोद चतुर्वेदी के नंबर पर पहले हुई पैसे की मांग ना करने पर दिया जान से मार देने की धमकी।जिला अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी ने कहा किसी विरोधी की हैं साजिश 9919615078 से मांगे जा रहे हैं आधार कार्ड ,बैंक पासबुक और ATM नंबर मांग रहा है।इसी नंबर से दी गई जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ को जान से मार देने की धमकी।जिला अध्यक्ष के पैत्रिक जमीन को गांव के ही भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जे को लेकर चल रही है रंजिस, समाज में अच्छी छवि को देखते हुए हैकर और विरोधियों की चल रही गंदी साजिश।समाज में छवि धूमिल करने की चल रहा गंदा खेल।प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ महोदय से किया तुरंत कार्रवाई की मांग।
Comments