कौशल विकास एवं शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी शिशिक्षु योजना में करायें पंजीयन

प्रतापगढ
22.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कौशल विकास एवं शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी शिशिक्षु योजना में कराये पंजीयन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश कामगार एवं श्रमिक आयोग के कार्यो को क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति के निर्देश के क्रम में जनपद के कौशल विकास एवं शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थी शिशिक्षु योजना में अपना पंजीयन www.apprenticeshipindia.org पर कराये। प्रशिक्षण उपरान्त पंजीकृत प्रशिक्षार्थी शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी प्रतिष्ठानों/उद्योगों में शिशिक्षु के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर भारत सरकार द्वारा निर्धारित वृत्तिका का लाभ प्रशिक्षण के साथ-साथ ले सकेगें। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 9450836234 पर सम्पर्क कर सकते है।
Comments