विधान परिषद् चुनाव में अब जीत हार के लगने लगे कयास, बढ़ी धड़कने

प्रतापगढ
02.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधान परिषद् चुनाव में अब जीत हार के लगने लगे कयास, बढ़ी धड़कने
शिक्षक तथा स्नातक विधान परिषद चुनाव के मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के दूसरे दिन अब प्रबुद्ध वर्ग में जीत हार को लेकर कयास तेज हो गया दिखा। तहसील तथा दीवानी परिसर एवं स्कूल कालेजों में लोग शिक्षक तथा स्नातक विधायक के चुनाव में अपने अपने समर्थक प्रत्याशियेां की जीत का दावा करते दिखे। हालाकि इस बार स्नातक विधान परिषद चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत कम होने की चर्चा भी छायी दिखी। वहीं प्रत्याशियों के समर्थकों में जीतहार को लेकर धड़कन भी बढ़ी दिखने लगी है। विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक चुनाव की गुरूवार को लखनऊ में होने वाली मतगणना को लेकर भी प्रत्याशियों के स्थानीय अभिकर्ताओं को दोपहर बाद से लखनऊ कूच करते देखा गया।
Comments