प्रतापगढ जनपद में एक व्यक्ति का छः माह में तीन बार बना अलग-अलग आय प्रमाण पत्र

प्रतापगढ
06.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ जनपद में एक ही व्यक्ति का छः माह में तीन बार बना अलग-अलग आय प्रमाण पत्र।
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील में पैसे के दम पर बदल जाता है आय प्रमाण पत्र। जरूरत के हिसाब से बनता है आय प्रमाण पत्र। एक ही व्यक्ति की तीन बार बनी अलग-अलग हैसियत प्रमाण पत्र। छह माह में राजाराम का बना ₹ 72000/-, ₹ 60000/- व ₹ 30000/- का हैसियत प्रमाणपत्र। सरकारी मशीनरी में है खोट या लेखपाल महोदय की रिपोर्ट में होती है गड़बड़ी! प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील के बाघराय थाना क्षेत्र के बारौ गाँव का मामला। खैर,लेखपाल पर ग्रामीण लगा रहे हैं ,आरोप की बगैर पैसा लिए साहब नहीं करते कोई काम।
Comments