जिलाधिकारी संग पुलिस अधीक्षक ने किया जेल का निरीक्षण

प्रतापगढ
01.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला अधिकारी संग पुलिस अधीक्षक ने किया जेल का निरीक्षण
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को दोपहर जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। हालांकि जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। डीएम डॉ. रुपेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे अचानक जिला कारागार पहुंचे। उसी समय जेलर जेल से अपने आवास पर लंच करने पहुंचे थे। डीएम-एसपी के आने की जानकारी पर फौरन वह जेल पहुंचे। फिर डीएम, एसपी ने सभी बैरक, अस्पताल, महिला बैरक का निरीक्षण किया। रसोईघर का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बैरक और बंदियों की तलाशी भी ली। तलाशी में बीड़ी का बंडल मिला। इस पर सवाल करने पर जेलर ने बताया कि बीड़ी की अनुमति है। करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण करने के बाद दोनों अधिकारी लौट गए।
Comments