जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, हुई मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग में किया चालान

प्रतापगढ
02.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े हुई मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में किया चालान।
प्रतापगढ जनपद के थाना आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत ग्राम नचरौला निवासी शिव प्रसाद सरोज ने थाना आसपुर देवसरा को तहरीर देकर आरोपित किया कि मेरे पट्टीदार सीताराम, कन्हैयालाल, अरविंद, अच्छेलाल तथा उनके घर की महिला सुशीला, आशा, सीमा कल मिलकर विवादित जमीन में, जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित है, उसमें पेड़ लगा रहे थे और गोबर फेक रहे थे। मना करने पर उपरोक्त लोगो के अलावा राजेश गिरी, राजू, विनय, आनंद आदि मिलकर शिवप्रसाद व उनकी मां को लाठी डंडे से मारा पीटा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट पुलिस पहुंची दोनों पक्षों से 7 लोगों का शांति भंग में चालान किया। दूसरे पक्ष आशा देवी, सीमा देवी आदि का आरोप है कि पुलिस ने हमें मारा पीटा जबकि प्रथम पक्ष का कहना है पुलिस ने किसी को नहीं मारा पीटा पुलिस ने केवल कानूनी कार्यवाही की है । जमीनी विवाद में
Comments