छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन पत्र 15 दिसम्बर तक भरे जायेंगे

प्रतापगढ
10.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन पत्र 15 दिसम्बर तक भरे जायेगें
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिले में अध्ययनरत समस्त अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों के लिये पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य उच्च शिक्षा से सम्बन्धित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गयी है। समस्त छात्र/छात्रायें आनलाइन आवेदन भरकर अपने शिक्षण संस्थानों में समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ जमा करें यदि आवेदन पत्र भरने में कोई समस्या आ रही है तो हाईस्कूल का अंक पत्र, प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ किसी भी कार्य दिवस को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष सं0-74 विकास भवन प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर सकते है।
Comments