बीस हजार नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी, मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
15.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बीस हजार नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी, मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोडकर पीडिता के घर मे रखे बीस हजार रूपये नकद तथा सोने चांदी के गहने उडा लिये। तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के गुनई शुक्ल का पुरवा कटैया नेवादा गांव के प्रमोद की पत्नी विमला वर्मा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती आठ दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने कमरे का दरवाजा तोडकर चोरी की वारदात अंजाम दी। चोरों ने बाक्स का ताला तोडकर उसमे रखे बीस हजार रूपये नकद तथा सोने चांदी के लाखों के कीमती आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन सुबह पीडिता ने घर मे चोरी का माजरा देखा तो आवाक रह गई। पीडिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल संजय यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Comments