पंडित का पुरवा में जन्मे कन्हैया,शुक्ला परिवार में बाजे बधइया

प्रतापगढ
31.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पंडित का पुरवा में जन्मे कन्हैया ,शुक्ला परिवार में बाजे बधइया
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा, महराजपुर गांव में मुख्य यजमान राम नरेश शुक्ला सुषमा शुक्ला के संयोजन में पूज्य संत अतुल जी महाराज के मुखारविंदु से अमृत मई श्रीमद् भागवत कथा चल रही है ,आज राम नरेश सुषमा शुक्ला के आंगन में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ, कथा प्रांगण में मौजूद सभी भक्तगण भगवान के जन्म लेते ही खुशी से झूम उठे और नाचते गाते झूमते हुए भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया,इस अवसर पर शुक्ला परिवार से राम राज शुक्ला( दरोगा जी), त्रिभुवन नाथ शुक्ला (डाकिया) रामकरण शुक्ला, रमाकांत शुक्ला ने श्रीमद् भागवत कथा में आए हुए सभी श्रोता गण का मुंह मीठा कराया,समस्त मौजूद ग्रामवासी व आए हुए सभी भक्तगण आनंद से अभिभूत थे मधुकर ,दिवाकर ,पुष्कर, प्रतीक, चंचल,सत्येंद्र ,सूरज ,हिमांशु ,पृथु ,गौरव, कोतवाल ,आदि पूरा शुक्ला परिवार व समाज सेवी पिंटू मिश्रा गौरव पांडेय, सोनू पांडेय, अनूप तिवारी शिवम पांडे आज कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे..
Comments