88 शीशी मिश्रित ठेके की शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़,
17.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
88 शीशी मिश्रित ठेके की शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कल दिनांक 16.12.2020 को क्षेत्राधिकारी रानीगंज व थाना कंधई के उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 अनुज यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कंधई के किशुनगंज बाजार में देसी शराब के ठेके में शराब की शीशीयों में पानी मिलाकर बेचने के लिए तैयार कर रहे 01 अभियुक्त रवीन्द्र सिंह पुत्र नारेन्द्र सिंह निवासी साल्हीपुर कंजास थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया व मौके से 88 शीशी ठेके की देसी शराब प्रति शीशी 220 मिली, 01 अदद नुकीली छूरी व 10 अदद खाली शीशी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त रवीन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि यह दुकान संगीता यादव निवासी अजीत नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ के नाम से है, जिसकी देखरेख श्याम प्रताप सिंह निवासी अजीत नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ व नीरज सिंह (सेल्स मैन) पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी साल्हीपुर कंजास थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ करते हैं। हम लोग अधिक लाभ अर्जित करने के लिए शराब की भरी शीशीयों के ढक्कन को चाकू/छूरी से फैलाकर उसमें से कुछ शराब निकालकर उनमें पानी मिला देते हैं व शीशीयों से निकाली हुई थोड़ी-थोड़ी शराब से प्रतिदिन 40-50 शीशी नई तैयार कर लेते हैं फिर उन्हे बेच देते हैं।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण--- रवीन्द्र सिंह पुत्र नारेन्द्र सिंह निवासी साल्हीपुर कंजास थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण--1-संगीता यादव निवासी अजीत नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।2-श्याम प्रताप सिंह निवासी अजीत नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।3-नीरज सिंह (सेल्स मैन) पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी साल्हीपुर कंजास थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
Comments