आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का लिखा गया मुकदमा

प्रतापगढ
03.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का लिखा गया मुकदमा
विद्युत प्रवर्तन दल ने आकस्मिक छापेमारी मे विद्युत चोरी को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्रवर्तन दल के प्रभारी लालजी ने प्रवर्तन टीम के साथ तीन दिसंबर को लालगंज कोतवाली के जलेशरगंज बाजार मे आकस्मिक चेकिंग की। प्रभारी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि जलेशरगंज गांव के लुकमान तथा संजू सिंह, मुन्ना राईन, आजाद, मो. समी, राजू राईन द्वारा चोरी से विद्युत उपभोग किया गया है। तहरीर के आधार पर जिले के थाना एण्टी पावर थेफ्ट में आधा दर्जन आरोपियो के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम का केस दर्ज किया गया है।
Comments