मार्ग दुर्घटना में किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

प्रतापगढ
24.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मार्ग दुर्घटना में किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज बाजार से घर लौट रही स्कूटी सवार किशोरी की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी। कोतवाली के सराय जानमती निवासी राकेश कोरी की पुत्री काजल 15 स्कूटी से अपनी चचेरी बहन व रामसुंदर की पुत्री गन्नों 19 के साथ गुरूवार को बेलहा स्थित अलका प्रमोद विद्यालय मे किसी सहेली से मिलने आयी थी। घर लौटते समय करीब शाम चार बजे समय लालगंज-कालाकांकर हाइवे पर बेलहा गांव के समीप अचानक तीव्र गति से पीछे से आ रही ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दिया। इससे काजल गंभीर रूप से चुटहिल हो गयी। स्कूटी पर पीछे बैठी काजल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि स्कूटी चला रही गन्नों को मामूली चोट आयी। जख्मी गन्नों ने घर पहुंचकर हादसे की परिजनो को जानकारी दी। भयभीत गन्नों भी कुछ देर के लिए मूर्छित हो गयी। इधर दुर्घटना को देख आस-पास के लोग चीखपुकार करते मौके पर भागकर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल गन्नो को एम्बुलेंस सेवा एक सौ आठ से आननफानन मे जिला अस्पताल भेजवाया गया। इधर दुर्घटना मे काजल की मौत की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन काजल के शव से लिपटकर विलाप करने लगे। मृतका काजल दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल मे कक्षा सात की छात्रा थी। इधर वह घर आयी थी। वहीं सूचना पाकर एसएसआई रामअधार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका किशोरी के शव का पंचनामा कर देर शाम पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। दुघर्टना करने वाली ट्रक को पुलिस ने चालक समेत हिरासत मे ले लिया है।
Comments