शटर का ताला तोड़ कर कपड़े की दुकान का किया माल साफ

प्रतापगढ
27.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शटर का ताला तोड़ कर कपड़े की दुकान का किया माल साफ
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के पूरेधनऊ स्थित शुक्ला मार्केट में शटर तोड़कर कपड़े की दुकान से लाखो रुपये का समान चोरी। दुकान खोलने पहुंचा दुकानदार तो चोरी देख हुआ सन्न। पीड़ित दुकानदार सादाब ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। कुंडा कोतवाली इलाके के पूरे धनऊ गांव के शुक्ला मार्केट की घटना। कुंडा इलाके में फिर बढ़ रही चोरी की घटनाएं। कल कुंडा कस्बे के तिलौरी रोड़ पर प्रियांशु जायसवाल के बंद मकान पर भी चोर हुए थे मेहरबान। ताला तोड़कर लाखो के सामान पर किया था हाथ साफ। आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
Comments